मैंगो शेक विथ आइसक्रीम(mangoshake with icecream recipe in hindi)

kulbirkaur
kulbirkaur @cook_28557637

#ebook2021
#week9
#box
#c
गर्मियों में सबसे बढ़िया फल आम होता है। आम के घर में आते ही जैसे रौनक आ जाती है । आम के कई तरह के व्यंजन बनने शुरू हो जाते हैं लेकिन जो सबसे अच्छा और मजेदार बनता है वह होता है मैंगो शेक ।बच्चे दूध पीना पसंद नहीं करते लेकिन मैंगो शेक दिन में जितनी बार भी दे दो तो पी लेते हैं ।छोटे-बड़े सबका दिल लुभाता है मैंगो शेक ।सच में ही घर में खुशियां ला देता है ।इसको बनाना भी बहुत ही आसान होता है ।

मैंगो शेक विथ आइसक्रीम(mangoshake with icecream recipe in hindi)

#ebook2021
#week9
#box
#c
गर्मियों में सबसे बढ़िया फल आम होता है। आम के घर में आते ही जैसे रौनक आ जाती है । आम के कई तरह के व्यंजन बनने शुरू हो जाते हैं लेकिन जो सबसे अच्छा और मजेदार बनता है वह होता है मैंगो शेक ।बच्चे दूध पीना पसंद नहीं करते लेकिन मैंगो शेक दिन में जितनी बार भी दे दो तो पी लेते हैं ।छोटे-बड़े सबका दिल लुभाता है मैंगो शेक ।सच में ही घर में खुशियां ला देता है ।इसको बनाना भी बहुत ही आसान होता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2गिलास ठंडा दूध
  2. 1 कपआम के कटे हुए टुकड़े
  3. चीनी स्वाद अनुसार
  4. 2 बड़े चम्मचकुटी हुई बर्फ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मीठे आम ले लीजिए और उनको अच्छे से धोकर छील कर उनके टुकड़े कर लीजिए छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए ।

  2. 2

    अब मिक्सी में आम के टुकड़े डालिए और आधा कप दूध डालिए ।

  3. 3

    आम के टुकड़ों को बारीक पीस लीजिए ।

  4. 4

    अब स्वाद अनुसार चीनी बाकी बचा हुआ ठंडा दूध और पिसी हुई बर्फ डाल दीजिए ।

  5. 5

    अच्छे से ब्लेंड करिए ।

  6. 6

    आपका मजेदार मैंगो शेक तैयार है

  7. 7

    आप अच्छे से गिलास में डाल के ऊपर से आम के टुकड़े डाल दीजिए या ड्राई फ्रूट के साथ गार्निश कर दीजिए ।

  8. 8

    ठंडा ठंडा मैंगो शेक सब को बहुत पसंद आएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kulbirkaur
kulbirkaur @cook_28557637
पर

कमैंट्स

Similar Recipes