पोटैटो सूजी फिंगर्स (potato suji fingers recipe in Hindi)

Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
४ लोग
  1. 4उबले हुए आलू
  2. 1 कपसूजी
  3. 1 कपपानी
  4. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  5. 1 चम्मचऑरेगैनो
  6. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता बारीक कटी हुई
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 चम्मचतेल
  10. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में एक कप पानी डालेंगे, पानी जब उबले हो जाए, उसमें थोड़ा सा तेल डालेंगे, गैस को ऑफ कर देंगे,और फिर सूजी डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे फिर 5 मिनट के लिए धक्क कर छोड़ देंगे।

  2. 2

    दूसरे बर्तन में हम आलू को कद्दूकस करेंगे, उसमें सूजी डालेंगे, चिल्ली फ्लेक्स,ऑरेगैनो, धनिया पत्ती, हरी मिर्च और नमक डालेंगे, फिर सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेंगे।

  3. 3

    अब मिक्स किए हुवे सूजी के मिश्रण को थोड़ा सा हाथों में लेकर रोल कर लेंगे।

  4. 4

    अब कढ़ाई में तेल डालेंगे तेल जब गर्म हो जाए, तब हम अपने सूजी फिंगर्स को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
पर

Similar Recipes