तंदूरी पनीर सलाद (tandoori paneer salad recipe in Hindi)

Namrr Jain
Namrr Jain @Namrr321

#box
#d
ये सलाद बहुत ज्यादा हैल्थी और टेस्टी होता है।इसे बच्चे भी चाव से खाते है।

तंदूरी पनीर सलाद (tandoori paneer salad recipe in Hindi)

#box
#d
ये सलाद बहुत ज्यादा हैल्थी और टेस्टी होता है।इसे बच्चे भी चाव से खाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
2-3 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 1 कप3 कलर बेल्ल पेपरस
  3. 1/4 कपबॉयल्ड स्वीटकॉर्न
  4. 1/4 कपलंबी कटी पत्ता गोभी
  5. 1हरी मिर्ची बारीक
  6. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  7. 3-4पुदीना पत्ती
  8. 2 चुटकीकाली मिर्ची पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. मेरिनाशन के लिए
  11. 1/4 कपदही
  12. 1/4 चम्मच हल्दी
  13. 1 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  14. 1 चम्मचबेसन
  15. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 2 चम्मचऑयल
  18. 1 चम्मचमेयोनेज़

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    गोभी बेल्ल पेपरस लंबे काटके रखे।अब पनीर के बड़े चोकोर टुकड़े कर।

  2. 2

    अब एक बाउल में हंग कर्ड बेसन और सब सूखे मसाले डाले और पनीर पीसेस को मिक्स करें।मैरीनेट होने के लिए रख दे फ्रिज मे।

  3. 3

    अब एक नॉन स्टिक पैन में ऑयल डाले और पनीर पीसेस दोनों साइड से तंदूरी होने तक पकाएं।

  4. 4

    अब एक बाउल में सब वेजिस हरी मिर्ची सब मसाले पनीर के पीसेस मेयोनीज और धनिया पुदीना पट्टी बारीक सब डालके मिक्स करें और चिल करके खाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Namrr Jain
Namrr Jain @Namrr321
पर

Similar Recipes