तवा पुलाव (Tawa pulao recipe in Hindi)

Kanchan Kamlesh Harwani
Kanchan Kamlesh Harwani @Kanchan1520
Godhra

#box #d
#rice #pyaz
मुम्बई तवा पुलाव एक ऐसी ही आसान और जल्दी और आसानी से बनने वाली पाव भाजी है जो बचे हुए पाव भाजी ग्रेवी रेसिपी के साथ बनाई जाती है और इसे बड़े पाव भाजी पैन में बनाया जाता है, लेकिन मैने यह पाव भाजी ग्रेवी की आवश्यकता के बिना बड़ी कड़ाही में सिर्फ कुछ सब्जी को उबालकर और पाव भाजी मसाला के साथ एक आसान होममेड तवा पुलाव रेसिपी बनाई जाती है। यह तैयार करने में आसान और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है।

तवा पुलाव (Tawa pulao recipe in Hindi)

#box #d
#rice #pyaz
मुम्बई तवा पुलाव एक ऐसी ही आसान और जल्दी और आसानी से बनने वाली पाव भाजी है जो बचे हुए पाव भाजी ग्रेवी रेसिपी के साथ बनाई जाती है और इसे बड़े पाव भाजी पैन में बनाया जाता है, लेकिन मैने यह पाव भाजी ग्रेवी की आवश्यकता के बिना बड़ी कड़ाही में सिर्फ कुछ सब्जी को उबालकर और पाव भाजी मसाला के साथ एक आसान होममेड तवा पुलाव रेसिपी बनाई जाती है। यह तैयार करने में आसान और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 2 कपचावल
  2. 1 चम्मचलहसुन अदरक हरी मिर्च की पेस्ट
  3. 2छोटी प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 1/2शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
  6. 1आलू
  7. ,3-4 पीस फूलगोभी उबली हुई
  8. 2 चम्मचमटर उबली हुई
  9. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  10. 1-2 चम्मचपाव भाजी मसाला
  11. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    पुलाव के लिए सबसे पहले चावल को अच्छे से धोकर आधे घंटे तक भिगो कर रखें। पतीले में पानी डालकर उबालें उसमे चावल को एक बार फिर से धोकर डाले और नमक डालकर पकाए। चावल को तोड़कर देखे वो अच्छे से टूट रहा फिर छानी में चावल डालकर पानी निकाल ले

  2. 2

    आलू गोभी के छोटे छोटे पीस करके उबाल ले और मटर को भी कुकर में एक छोटे डिब्बे डालकर इसी के साथ उबाल ले।

  3. 3

    अब एक पैन में तेल और बटर डाले।फिर जीरा डाले।अदरक लहसुन मिर्च पेस्ट डाले फिर प्याज़ शिमला मिर्च डालकर पकाएं

  4. 4

    प्याज गुलाबी हो जाय फिर टमाटर और नमक डालकर भूने, और थोड़ा टमाटर को मैश कर ले |

  5. 5
  6. 6

    फिर उसमें और आलू और गोभी डालकर 1 मिनट भूने और फिर कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा पाव भाजी मसाला डालकर तेल ऊपर आने तक पकाएं।

  7. 7

    अब चावल और मटर डाले और थोड़ा पाव भाजी मसाला ऊपर से डालकर अच्छे से मिक्स करें और ऊपर हरा धनिया डालकर मिक्स कर ले।

  8. 8

    तो तैयार है तवा पुलाव इसे गरमागरम सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchan Kamlesh Harwani
पर
Godhra
l love cooking so much. I like to make new dishes.
और पढ़ें

Similar Recipes