कोल्ड कॉफ़ी(cold coffee recipe in Hindi)

shikha
shikha @shikhasanjaygoyal
Hisar, हरियाणा, भारत
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग़
  1. 6 चम्मचकॉफ़ी पाउडर
  2. 12 ग्रामचीनी
  3. 300 ग्रामठण्डा दूध
  4. 2 चम्मचड्रिकिंग चॉकलेट पाउडर
  5. आवश्यकतानुसारबर्फ़ के टुकडे

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    कोल्ड कॉफ़ी बनाने के लिए मैंने नेस्ले ब्रांड की कॉफ़ी ली ओर कॉफ़ी को मिक्सर जार में डालकर फिर चीनी को डाला दोचम्मचपानी डाला।

  2. 2

    अब मैंने पहले थोड़ा सा मिक्षि को चलाया ताकि चीनी घुल जाए उसके बाद रोक रोक कर पाँच मिनट तक चलाया ।

  3. 3

    कॉफ़ी को एक बोल में निकालकर मैंने दस मिनट हाथ के सहायता से एक बलंडेर लेकर उसको लगातार फेटा कॉफ़ी को हाथ से फेटने से कॉफ़ी बहुत गाढ़ी ओर हल्की बनती है फिर मैंने गिलास में बर्फ़ ओर कॉफ़ी की एक एक स्पून डाला ओर दूध डालकर मिलाकर ड्रिंकिंग चोक्लेट पाउडर डाला हरशि सिरप से डेकरेट करा इस प्रकार बने कोल्ड कॉफ़ी का स्वाद दोगुना होता है कोल्ड कॉफ़ी पीओ ओर पिलाओ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
shikha
shikha @shikhasanjaygoyal
पर
Hisar, हरियाणा, भारत

Similar Recipes