हक्का वेजीज नूडल्स विथ मसाला ए मैजिक(hakka noodles with masala e magic recipe in hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#wk
#post_1
मुझे नूडल्स बहुत पसंद हैं। और मैं इसे अलग-अलग तरह से बनाकर खाती है। आज मैंने हक्का वेजीज नूडल्स बनाया है।और इसमें मैंने नूडल्स मसाला न डालकर मसाला ए मैजिक डाला हैं, जिससे इसका टेस्ट भी थोड़ा हटके हो गया है, खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट लगते रहा है।

हक्का वेजीज नूडल्स विथ मसाला ए मैजिक(hakka noodles with masala e magic recipe in hindi)

#wk
#post_1
मुझे नूडल्स बहुत पसंद हैं। और मैं इसे अलग-अलग तरह से बनाकर खाती है। आज मैंने हक्का वेजीज नूडल्स बनाया है।और इसमें मैंने नूडल्स मसाला न डालकर मसाला ए मैजिक डाला हैं, जिससे इसका टेस्ट भी थोड़ा हटके हो गया है, खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट लगते रहा है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
४लोगों के लिए
  1. 1पैकेट उबला हुआ नूडल्स
  2. 1बड़ा प्याज(लम्बे आकार में कटे हुए)
  3. 1गाजर(लम्बे आकार में कटे हुए)
  4. 1शिमला मिर्च (लम्बे आकार में कटे हुए)
  5. 1/2 कपपत्ता गोभी (लम्बे आकार में कटे हुए)
  6. 2 चम्मचकद्दूकस किया हुआ अदरक, लहसुन, हरी मिर्च
  7. 2 चम्मचरिफाइंड तेल
  8. 1 चम्मचसिरका
  9. डेढ़ चम्मच सोया सॉस
  10. 2 चम्मचटोमाटोसॉस
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1पैकेट मसाला ए मैजिक।

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम भगोनी में गरम पानी करके उसमें थोड़ा नमक व तेल डालकर ५ मिनट नूडल्स को उबालेंगे। उबालकर छलनी में निथार लेंगे। अब हम सारी सामग्री को इकट्ठा करेंगे।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल गरम करके उसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक, लहसुन व हरी मिर्च डालेंगे। फिर कटे प्याज, शिमला मिर्च,व गाजर डालकर २ मिनट मीडियम गैस पर पकाएंगे। उसके बाद हम पत्ता गोभी, मसाला व‌ सारे साॅस डालकर पकाते हुए मिक्स करेंगे, और सब कुछ मीडियम गैस पर ही बनाएंगे।

  3. 3

    मिक्स करने के बाद हम गैस कम करके उबला हुआ नूडल्स व नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे। लीजिए हमारा नूडल्स बनकर तैयार हैं।

  4. 4

    तैयार हक्का वेजीज नूडल्स को प्लेट में निकालकर ऊपर से थोड़े कटी सब्जियां डालकर सर्व करें।

  5. 5

    गरमा गरम हक्का वेजीज नूडल्स व चाय के साथ खाने का आनंद उठायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

कमैंट्स (7)

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
All your recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish.

Similar Recipes