मूंग दाल का हलवा (moong dal ka halwa recipe in Hindi)

देविका गुप्ता
देविका गुप्ता @Devikagupta
सहारनपुर
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
1 आदमी
  1. 150 ग्राममूंग दाल,
  2. 150 ग्रामचीनी,
  3. 12बादाम,
  4. 20 ग्रामगेहूं का आटा,
  5. 100 ग्रामदूध
  6. 50 ग्रामघी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को पानी में 4 घंटे भिगोये।

  2. 2

    अब भीगी हुई दाल को पिसे। लोहे की कड़ाही में घी डालकर गेहूं का आटा भुने।

  3. 3

    अब भीगी हुई दाल को पिसे। लोहे की कड़ाही में घी डालकर गेहूं का आटा भुने

  4. 4

    पिसी हुई दाल को भी आते के भुन जाने पर उसी के साथ भुने लगभाग 20 मिनट तक फिर 5 मिनट के लिए बादाम कटे हुए उसी के साथ भुने दूध गरम कर ले।

  5. 5

    चीनी डालकर दूध डालकर 5 मिनट पकाए हलवा तैय्यार है।

  6. 6

    स्वादिष्ठ हलवा तैयर है। प्यार से परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
देविका गुप्ता
पर
सहारनपुर
मुझे खाना बनाना और खाना पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes