वेज मोमोज(veg momos recipe in hindi)

देविका गुप्ता
देविका गुप्ता @Devikagupta
सहारनपुर
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
  1. 150 ग्राममैदा
  2. पानी
  3. 1/2फुल गोभी
  4. 1गाजर
  5. 3प्याज
  6. 1शिमला मिर्च
  7. 1लहसुन
  8. सुखी लाल मिर्च साबुत, नमक, काली मिर्च पिसी हुई।
  9. 3टमाटर
  10. हरा धनिया।

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    मैदे को थोड़ा नमक दलकर थोड़ा पानी दलकर गुंड ले। मुलायम भी नहीं या जड़ काठोर भी नहीं फिर गिले कपड़े से ढककर 20 मिनट के लिए रख दे

  2. 2

    तब तक गोभी, गाजर, 1 प्याज, शिमला मिर्च को कद्दुकस करले.उसमे नमक या काली मिर्च मिलाकर पाताल कपडे में डालकर निछोड़ के।

  3. 3

    अब मैदे की छोटी छोटी गोली बनाये।गोली को सुखे मैदे की मदद से छोटी की गोल आकार में बेले उसमे सब्जी भरे या किनारो पर हलका पानी लगाकर गुजिया की तरह बनाया।

  4. 4

    कढ़ाई में एक गिलास पानी डालकर गैस पर रखे उसमे स्टैंड रखकर।

  5. 5

    चावल छने वाली छछलनी में तेल लगाकर उसमे मोमोज राखे।

  6. 6

    हमें चलनी को कढ़ाई में रखे या ऊपर से प्लेट से ढक दे।

  7. 7

    20 मिनट तक भाप में पके.खोले नहीं. फिर गैस बंद कडे या अपने हाथ बचाकर कढ़ाई खोले या आपके मोमोज तैय्यार।

  8. 8

    हरी चटनी केले के लिए हरा धनिया, हरी मिर्च, टमाटर, जीरा या काला नमक, नमक ले या पिस ले।

  9. 9

    मोमोज किस स्पेशल चटनी केले के लिए लहसुन, प्याज, टमाटर और सुखी सबुत मिर्च ले। सबुत मिर्च को पहले गरम पानी में भीगो दे। अब इनको नमक डालकर पिस ले। अपको लाल चटनी तैयर।

  10. 10

    अब चटनी के साथ प्याज रखकर मोमोज परोसे। सबको बहुत पसंद आएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
देविका गुप्ता
पर
सहारनपुर
मुझे खाना बनाना और खाना पसंद है।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes