अंडे रहित केक (ande rahit cake recipe in Hindi)

देविका गुप्ता
देविका गुप्ता @Devikagupta
सहारनपुर

अंडे रहित केक (ande rahit cake recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट।
1 व्यक्ति।
  1. 200 ग्रामबिस्कुट।
  2. 200 ग्रामदूध।
  3. 1ईनो।
  4. स्वादानुसारचीनी पाउडर।
  5. 15चॉकलेट।
  6. आवश्यकतानुसारथोड़ा मैदा और थोड़ा रिफाइंड तेल।

कुकिंग निर्देश

25 मिनट।
  1. 1

    बिस्कुट को मिक्सी में पिस्कर चुरा बनाले।

  2. 2

    अब थोड़ा थोड़ा दूध डालकर मिलाये। घड़ा पेस्ट जैसा बन जाएगा।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में थोड़ा पानी रखकर उसमे स्टैंड या उलटी प्लेट रखे गैस जले।

  4. 4

    एक कटोर या भीगोने में थोड़ा रिफाइंड तेल लगाये या थोड़ा मैदा छितक दे जिससे केक चिपके नहीं। अब मिश्रान में ईनोका पैकेट डालकर मिलाये

  5. 5

    अब मिश्रान को तेल या मैदा लगे बरतन में डालकर। कढाई मे स्टैंड मी राखे।

  6. 6

    अब १२ से १५ मिनट तक भाप में ढाकर पकाने दे।

  7. 7

    15 मिनट बैड केक के बार्टन को कढ़ाई में से निकलकर ठंडा होने राखे। तब तक चॉकलेट को पिघला लें।

  8. 8

    चॉकलेट्स के टुकड़े को कांच के बाउल में निकले.अब एक दसरे बरतन में पानी गरम करले और उसमे चॉकलेट्स के टुकड़े का कटोरा रखड़े या चले।

  9. 9

    सजाने के लिए मेल्टेड चॉकलेट तैय्यर।

  10. 10

    चीनी का पाउडर बनाले मिक्सी में चीनी को पिस्कर। सजाने मैं करे इस्तेमाल करता हूँ। ये स्टेप ऑप्शनल है। जाम से भी सच सकते हैं।

  11. 11

    अब केक ठंडा होगा है एक प्लेट में हल्के हाथ से पलटते हैं। या अपने मेल्टेड चॉकलेट और चीनी पाउडर से सजाये।

  12. 12

    केक तय्यार है जरूर ट्राई करें करे बच्चों को बहुत पसंद आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
देविका गुप्ता
पर
सहारनपुर
मुझे खाना बनाना और खाना पसंद है।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes