अंडा करी (anda curry recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#mys #b
#ebook2021
#week12
अंडा करी खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है. घर में सभी को बहुत पसंद आती है.चाहे वो किसी भी वर्ग के लौंग हैं .बच्चे , बड़े ,बूढ़े सभी नॉनवेज खाने वाले को अंडा करी बहुत पसंद आता है.अंडा में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है.और हमारे शरीर में इम्यूनिटी पावर को भी बढ़ाता है अंडा.इसलिए हमें अपने खाने में अंडा को जरूर शामिल करना चाहिए. और खासकर बच्चों को तो हमें अंडा जरूर देना चाहिए .ता कि उनकी इम्यूनिटी पावर मजबूत हो सके.

अंडा करी (anda curry recipe in Hindi)

#mys #b
#ebook2021
#week12
अंडा करी खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है. घर में सभी को बहुत पसंद आती है.चाहे वो किसी भी वर्ग के लौंग हैं .बच्चे , बड़े ,बूढ़े सभी नॉनवेज खाने वाले को अंडा करी बहुत पसंद आता है.अंडा में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है.और हमारे शरीर में इम्यूनिटी पावर को भी बढ़ाता है अंडा.इसलिए हमें अपने खाने में अंडा को जरूर शामिल करना चाहिए. और खासकर बच्चों को तो हमें अंडा जरूर देना चाहिए .ता कि उनकी इम्यूनिटी पावर मजबूत हो सके.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 6,7अंडा
  2. 4,5प्याज़ कटी हुई
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1गरम मसाला का पैकेट
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 4-5 बड़े चम्मचलहसुन का पेस्ट
  8. 2प्याज का पेस्ट
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारतेल
  11. 3-4 तेजपत्ता
  12. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम अंधे को पानी में डालकर 10 से 12 मिनट तक उसे उबाल लेंगे. और फिर थोड़ी देर उसे ठंडा होने देंगे उसके बाद हम अंडे का छिलका निकाल लेंगे.आप चाहे तो अंडे को ठंडे पानी में भी थोड़ी देर डाल कर रख सकते हैं. ऐसा करने से अंडे का छिलका आसानी से निकल जाता है. और सारे मसाले भी एक जगह कर लेंगे.प्याज को भी काट लेंगे.

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करेंगे. उसमें अंडे को डालकर हल्का लाल होने तक तल लेंगे सारे अंडे हम तल कर निकाल लेंगे.

  3. 3

    अब उसी कढ़ाई में अगर तेल है तो रहने देंगे.नहीं तो थोड़ा सा तेल डालकर उसमें जीरा और तेजपत्ता डालकर चटका लेंगे.और फिर प्याज़ डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनेंगे.

  4. 4

    जब प्याज़ हल्का सुनहरा हो जाए तब उसमें सारे मसाले जो उपर बताया गया है वह डालकर प्याज़ के साथ अच्छी तरह मसालों में से तेल जब तक ऊपर ना जाए तब तक मसालों को भुनेंगे. नमक भी डाल देंगे.

  5. 5

    जब मसाले भून जाए तब उसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर पानी में उबाल आने तक पका लेंगे.जब पानी में उबाल आ जाए तब हम उस में तले हुए अंडे को डालकर 5 मिनट और पका लेंगे और उसके बाद गैस बंद कर देंगे.

  6. 6

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टी अंडा करी जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है और सभी को बहुत पसंद आती है.इसे गरम गरम रोटी या चावल के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes