बेसन मिर्ची(besan ki mirchi recipe in hindi)

neetu sharma
neetu sharma @neet_phalodi
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. सामग्री
  2. 5-6हरी मिर्च
  3. 2 चम्मचबेसन
  4. 1 चम्मचतेल
  5. 1/2 चम्मचराई
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 2 चुटकीहींग
  8. 1/4 चम्मचअमचूर
  9. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी
  11. 1/4 चम्मचचीनी
  12. स्वादानुसारनमक
  13. थोड़ा सा पानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    तेल गर्म करके उसमें राई जीरा हींग हल्दी पाउडर डाले अब उसमें कटी हुई मिर्च डाले थोड़ा पकने पर उसमें मिर्च पाउडर नमक डाले अब उसमें बेसन डाले और बेसन अच्छे से सिकने तक चम्मच से चलाते रहे अब उसमें थोड़ा पानी डाले और अमचूर और चीनी डाले। तैयार है बेसन वाली मिर्च ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
neetu sharma
neetu sharma @neet_phalodi
पर

Similar Recipes