आलू रोल (Aloo roll recipe in hindi)

Dipmala Jesani
Dipmala Jesani @dipmala

#rb

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनीट
2 लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 चमचकॉर्न फलोर
  3. 1 चमचनमक
  4. आवश्यक अनुसार पानी
  5. 4-5उबले हुए आलू
  6. 1प्याज़
  7. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चमचहरा धनिया पाउडर
  10. 1/2 कपहरा धनिया
  11. 1/2 चमचजीरा पाउडर
  12. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनीट
  1. 1

    एक पेन ले उसमे उबले हुए आलू,लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, हरा धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, प्याज़ छोटे छोटे टुकड़ों में कटी हुई,नमक स्वाद अनुसार डालकर आलू को अशे से मसाला कर मिलाइए इस तरह आलू का मावा तैयार है

  2. 2

    अब एक बाउल ले उसमे मैदा,कॉर्न फ्लोर और स्वाद अनुसार नमक डालकर उसे थोड़ा कड़क आटा गुदना ओर उसके छोटे छोटे गुले बनाना

  3. 3

    फिर एक गुला लेना उसको गोल आकार में बेलना ओर उसके दो टुकड़े करके एक टुकडे के बीच मे आलू का मावा भरना ओर फिर दोनों साइड से थोड़ा पानी लगा कर बन्द कर देना इस तरह बंद करना कि जैसे आलू बार न निकले इसी तरह पहले सब रोल बना के एक डिस में रखे

  4. 4

    अब एक कढ़ाई ले उसमे तेल गरम करे तेल गरम हो जाने पर बनाये हुए रोल को एक के बाद एक कुरकुरे रंग के होने तक तल लें और डिस में निकाले ओर परोसे

  5. 5

    आलू रोल को हम टमाटर सॉस या हरा धनिया की चटनी के साथ भी परोस सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipmala Jesani
Dipmala Jesani @dipmala
पर

कमैंट्स (4)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Hello dear 🙋
All your recipes are yummy. You can check my profile and like, comment, follow me if u wish 😊😊

Similar Recipes