मुंगदाल पकौड़ी (moong dal pakodi recipe in Hindi)

Asha Galiyal
Asha Galiyal @cook_28299630

#stf
#cookpadhindi
मूंगदाल से बनी कोई भी रेसिपी अच्छी लगती है। और हेल्थ के लिए मूंगदाल अच्छी भी होती हैं। मूंगदाल की छोटी छोटी पकौड़ीयॉं सभी पसंद करते हैं। बारीश के मौसम में पकौडे मिल जाए ,तो बस ! मजा़ आजाए। उसमें अगर मूंगदाल के क्रिस्पी पकौडे मिल जाए, तो, वाह वाह !आईए आज हम मूंगदाल की पकौड़ी बनाते हैं।

मुंगदाल पकौड़ी (moong dal pakodi recipe in Hindi)

#stf
#cookpadhindi
मूंगदाल से बनी कोई भी रेसिपी अच्छी लगती है। और हेल्थ के लिए मूंगदाल अच्छी भी होती हैं। मूंगदाल की छोटी छोटी पकौड़ीयॉं सभी पसंद करते हैं। बारीश के मौसम में पकौडे मिल जाए ,तो बस ! मजा़ आजाए। उसमें अगर मूंगदाल के क्रिस्पी पकौडे मिल जाए, तो, वाह वाह !आईए आज हम मूंगदाल की पकौड़ी बनाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 - 40 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपपीली मूंग दाल
  2. 2बारीक कटे प्याज़
  3. 3-4हरी मिर्च
  4. 1 अदरक
  5. 4लहसुन की कलियॉं
  6. 2 चम्मचजीरा
  7. 2 चम्मचसौंफ
  8. 2 चम्मचसफेद तील
  9. 1.5 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दीपाउडर
  11. 2 चम्मचधनिया - जीरा पाउडर
  12. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  13. 5-7करीपत्ते
  14. 3-4 चम्मच बारीक कटी धनिया पत्ति
  15. 1 चम्मचनींबू रस
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

30 - 40 मिनट
  1. 1

    सबले पहले मूंगदाल को 2 - 3 तीन पानी से साफ धो लें। अब 2 से 3 धंटे पानी में भींगो कर रखे।

  2. 2

    अब मिक्सर जार में दाल को पानी निथार के डाले। साथ में मिर्च, अदरक, लहसुन, करीपत्ते, नमक डाले, और थोडे से पानी के साथ दरदरा /मोटा पीसले।

  3. 3

    अब एक मिक्सिंग बाऊल में पीसी दाल डाले। उसमें प्याज़, जीरा, सौंफ, तील, सारे सूखे मसाले, धनिया, नींबू रस, चीनी, चिली फ्लेक्स और स्वादानुसार नमक मिलाए। सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करे। और पकौड़े जैसा बैटर तैयार करे। अब इस मिश्रण को 15 मिनट ढंककर रखे। ताकी सारे मसाले एकदूसरे में मिल जाए।

  4. 4

    तलने के लिए तेल गरम करे। गरम तेल में से एक चम्मच गरम तेल मिश्रण में डाले,और मिक्स करे। अब गरम तेल में छोटे -छोटे पकौड़ी डाले, और धीमी आंच पर क्रिस्पी होने तक तल ले। पेपर नेपकिन पर निकाले। अब टोमेटो-सोस और पूदिना चटनी के साथ गरम गरम सर्वं करे। और मूंगदाल पकौडी का आनंद ले। साथ में नींबू वाले कटी प्याज़ भी रखे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Asha Galiyal
Asha Galiyal @cook_28299630
पर
Cooking is my passion ❤️ I love Cooking 💕💕💕
और पढ़ें

Similar Recipes