काॅल्ड काॅफी विद आइसक्रीम (cold coffee with icecream recipe in hindi)

Mamta Jain
Mamta Jain @mamtajain

#cwsj
बच्चे अक्सर किसी कैफे या फ़िर रेस्टोरेंट में जाकर काॅफी पीना पसंद करते हैं किन्तु मार्केट जैसी काॅफी घर में ही बन जाए तो

काॅल्ड काॅफी विद आइसक्रीम (cold coffee with icecream recipe in hindi)

#cwsj
बच्चे अक्सर किसी कैफे या फ़िर रेस्टोरेंट में जाकर काॅफी पीना पसंद करते हैं किन्तु मार्केट जैसी काॅफी घर में ही बन जाए तो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
एक गिलास
  1. 3/4 गिलास दूध
  2. 2 चम्मचवनीला आइसक्रीम
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. 1 चम्मचकाॅफी पाउडर
  5. 1/2 चम्मचचाॅकलेट सिरप
  6. 3-4 टुकड़ेबर्फ

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक गिलास लेकर उसे चाॅकलेट सिरप से सजाकर अलग रख दें और अब एक बर्तन में 1/4 गिलास पानी डालकर उबाल लें और फिर इसमें एक चम्मच काॅफी पाउडर और एक चम्मच चीनी डालकर 2-3 ओटने दें।

  2. 2

    अब इसे ठंडा कर लें।तब तक मिक्सी के जार में दूध, बर्फ और आइसक्रीम डाल लें और अब इसमें जो हमनें काॅफी सिरप बनाया है उसे डाल कर एक मिनट तक चला लें।

  3. 3

    अब हमनें जो गिलास तैयार किया है उसमें काॅफी डाल लें।

  4. 4

    काॅफी तैयार है इसे ऊपर से चाॅकलेट सिरप से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Jain
Mamta Jain @mamtajain
पर

Similar Recipes