गुजराती कढ़ी (gujarati kadhi recipe in Hindi)

Dipmala Jesani
Dipmala Jesani @dipmala

#yo

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
1 लोग
  1. 2 कपदही
  2. 5 चम्मच बेसन
  3. 1 चम्मच घी
  4. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचसरसो
  6. 1/4 चम्मचहींग
  7. 5-6कड़ी पत्ते
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1 चम्मचअदरक और हरी मिर्ची की पेस्ट
  10. 1 बाउल हरा दनिया
  11. 1 चम्मचशक्कर

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    एक गहरे बाउल में दही ओर बेसन डालकर गठे न रहे जाये तब तक फैट लीजिए फिर उसमें 2 कप पानी डालकर
    अशे से मिलकर एक तरफ रख ले

  2. 2

    एक कढ़ाई ले उसमेघी गरम करे ओर उसमे जीरा और सरसों दाल दीजिए जब बीज चटकने लगे तब उसमेंहींग डालकर भुने

  3. 3

    फिर उसमें तैयार दही बेसन का मिश्रण डाले फिर उसमें कड़ी पत्ते, अदरक मिर्ची का पेस्ट ओर शक्कर डालकर अशी तरह से मिला लीजिए 2 से 3 मिनीट के लिए उबालिये

  4. 4

    आंच को डिम कर लीजिए और 10-15 मिनीट बीच बीच मे हिलाते हुए उबालिये

  5. 5

    ओर फिर उसमें बारीक़ कटा हुआ दनिया डालकर सजाइए फिर रोटी,पूरण पूरी,खिचड़ी के साथ परोसिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipmala Jesani
Dipmala Jesani @dipmala
पर

Similar Recipes