पेड़ा (peda recipe in Hindi)

Rasmitasoni
Rasmitasoni @cook_31423489
शेयर कीजिए

सामग्री

४५मिनिट
  1. 1 लीटरदूध,
  2. स्वाद अनुसारशक्कर,
  3. आवश्यकतानुसार बादाम, पिस्ता, इलाइची,केसर।

कुकिंग निर्देश

४५मिनिट
  1. 1

    दूध को कड़ाई में डालकर गैस पर रखे

  2. 2

    फिर दूध को चम्मच से चलाते रहिए
    दूध गाढ़ा बनता जायेगा।

  3. 3

    जब दूध गाढ़ा होने लगे तो शक्कर मिलाले, ओर चम्मच से हिलाते रहिए
    ओर मावा तैयार हो जाएगा।
    ठंडा हो जाए तो उसमे इलायची केसर डालके छोटे छोटे पेडे बनाए।
    पिस्ता बादाम कतरन से सजाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rasmitasoni
Rasmitasoni @cook_31423489
पर

Similar Recipes