सेब का हलवा (seb ka halwa recipe in Hindi)

Rasmitasoni
Rasmitasoni @cook_31423489
शेयर कीजिए

सामग्री

१५मिनिट
२_३ लोगो के लिए
  1. 2सेब,शक्कर
  2. 3 चम्मचघी।
  3. आवश्यकतानुसार सजावट के लिए केसर
  4. आवश्यकतानुसार पिस्ता कतरन,
  5. 1 चुटकीइलायची।

कुकिंग निर्देश

१५मिनिट
  1. 1

    सेब को धो के छिलके उतार लीजिए, किसनी से कद्दू कस लीजिए,

  2. 2

    कड़ाई को गैस पर चढ़ा के उसमे २tbs घी डालिए।फिर किसा हुआ सेब डालिए। चम्मच से हिलाइए फिर उसमे शक्कर डालिए ।लगातार हिलाते रहिए

  3. 3

    ५_१०मिनिट बाद कड़ाई में नीचे चाशनी जैसा लगे तो गैस।बन कर दे

  4. 4

    गैस से उतार ले फिर पीसी हुईइलायची,केसर, पिस्ता और थोड़ी सी गुलाब की पत्ती डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rasmitasoni
Rasmitasoni @cook_31423489
पर

Similar Recipes