बैंगन का भरता (baigan Ka bharta recipe in Hindi)

manju.rohilla
manju.rohilla @Manjurohilla22
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
दो लोग
  1. 1/2 किलोबैंगन
  2. 2बड़े प्याज
  3. 4टमाटर
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1 चम्मचनमक
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 2 चम्मचघी
  10. 2-3हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बैंगन को अच्छे से धो लें

  2. 2

    फिर उसको चार हिस्सों में कट लगा ले और बैंगन पर हल्का सा तेल लगा ले जिससे कि वह जल्दी भून जाएंगे

  3. 3

    उसके बाद गैस पर रखकर 5 से 7 मिनट भून ले

  4. 4

    भूनने के बाद बैंगन का छिलका उतार लें और उनको अच्छे से मैश कर ले

  5. 5

    गैस पर कुकर रखें और उसमें थोड़ा सा घी डालें

  6. 6

    इस में कटा हुआ प्याज़ डालें और हल्का ब्राउन होने तक भून लें

  7. 7

    फिर इसमें मैश किए हुए टमाटर डाल दें और साथ में ही नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला और हल्दी पाउडर डाल दें

  8. 8

    और थोड़ी देर इसमें हल्का सा पानी मिलाकर भून ले इसमें 2 -3 साबुत हरी मिर्च मिलाएं

  9. 9

    फिर इसमें मैश किए हुए बैंगन डाल दें

  10. 10

    और कुकर बंद कर के 1-2 सीटी लगवाएं

  11. 11

    बैंगन के भरथे को गरम-गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
manju.rohilla
manju.rohilla @Manjurohilla22
पर

कमैंट्स

Similar Recipes