समोसा (SAMOSA RECIPE IN HINDI)

manju.rohilla
manju.rohilla @Manjurohilla22
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 250 ग्राम मैदा
  2. 4-5उबले हुए आलू
  3. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 2कटी हुई हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. 1 चम्मचचाट मसाला
  8. 2 चम्मचघी
  9. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  10. 1/4 चम्मचबेकिंग पाउडर
  11. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा कटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मैदे को एक बर्तन में डालें और उसके साथ ही उसमें घी, नमक और बेकिंग पाउडर डाल दें

  2. 2

    फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर उसे गूंथ लें

  3. 3

    एक बर्तन में उबले हुए आलू को मैश कर ले

  4. 4

    फिर उसमें कटी हुई हरी मिर्च, नमक, गरम मसाला,चाट मसाला, धनिया पाउडर और कटा हुआ हरा धनिया मिला दे

  5. 5

    फिर गूथे हुए मैदे में से छोटी-छोटी लोहिया बनाकर उसे बेल लें

  6. 6

    फिर उसमें आलू भर दें और समोसे के आकार में उसको बंद कर दें

  7. 7

    फिर गैस पर एक कड़ाही में तेल डाले और गर्म कर लें फिर उसमें बनाए हुए समोसे डालें और धीमी आंच पर पकाएं

  8. 8

    समोसे को जब तक पकाएं जब तक वह ब्राउन हो जाएं

  9. 9

    गरम गरम समोसे को चटनी या सॉस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
manju.rohilla
manju.rohilla @Manjurohilla22
पर

कमैंट्स

Similar Recipes