ब्रेड रसमलाई (bread rasmalai recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#wh
#aug
#August
त्योहार का मौका हो या घर पर अचानक मेहमान आ जाए तो झटपट बनने वाली यह रेसिपी आपको अवश्य पसंद आएगी आपने ब्रेड की बहुत सी चीजें खाई होंगी सबका अपना ही अलग स्वाद होता है हम आपको ब्रेड की एक ऐसी मिठाई खिला रहे हैं जो झटपट बनने वाली है और इसको खाकर आप बार-बार खाने की इच्छा रखेंगे

ब्रेड रसमलाई (bread rasmalai recipe in Hindi)

#wh
#aug
#August
त्योहार का मौका हो या घर पर अचानक मेहमान आ जाए तो झटपट बनने वाली यह रेसिपी आपको अवश्य पसंद आएगी आपने ब्रेड की बहुत सी चीजें खाई होंगी सबका अपना ही अलग स्वाद होता है हम आपको ब्रेड की एक ऐसी मिठाई खिला रहे हैं जो झटपट बनने वाली है और इसको खाकर आप बार-बार खाने की इच्छा रखेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरदूध
  2. 5-6ब्रेड स्लाइस
  3. 1/2 कटोरी चीनी
  4. 1/2 कटोरी मिल्क पाउडर
  5. 4-5बादाम
  6. 4-5काजू
  7. 4-5पिस्ता
  8. 1 चुटकीकेसर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फुल क्रीम1लीटर दूध ले भारी तले के बर्तन में या कढ़ाई में गैस पर चढ़ाएं और उसे लगातार चलाते रहें जब दूध पक के थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो इस बात का ध्यान दें कि दूध तले पर ना लगे

  2. 2

    फिर इस दूध में आप थोड़ा-थोड़ा मिल्क पाउडर मिलाते जाए दूध फिर और गाढ़ा होने लगेगा तो आज मध्यम कर दे अब दूध रबड़ी जैसा हो जाएगा

  3. 3

    फिर इसमें आधी कटोरी चीनी मिलाएं दूध को अभी भी लगातार चलाते रहना है फिर इसमें एक चुटकी केसर मिलाएं और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स काजू बादाम पिस्ता बीच में डाल दें ड्राई फ्रूट्स आधे ही डालने हैं आधे गार्निश के समय डालें

  4. 4

    अब आप की रबड़ी तैयार है इसे आप एक साइड में रख दें दूसरी तरफ आप ब्रेड को गोल गोल कुकीज कटर से काट ले अगर कुकीज कटर ना हो तो छोटी कटोरी या गिलास से कटिंग कर ले

  5. 5

    अब कटिंग की हुई ब्रेड को जब आपको खाना हो तो रबड़ी में डुबोकर एक प्लेट में लगाकर ड्राई फ्रूट्स ऊपर से गार्निश करके सर्व करें इस दूध को आप दो-तीन दिन तक फ्रिज में रखकर यूज कर सकते हैं ब्रेड को ज्यादा देर डुबो के ना रखें अगर आप पहले से थोड़ी देर रखते हैं तो निकालते समय थोड़ा ध्यान दें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesBread Rasmalai