वेज मोमोज (veg momos recipe in Hindi)

manju.rohilla
manju.rohilla @Manjurohilla22
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
दो लोग
  1. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी कद्दूकस की हुई पत्ता गोभी
  2. 1 छोटाटुकड़ा अदरक का कद्दूकस किया हुआ
  3. 1कद्दूकस की हुई गाजर
  4. 1बारीक कटा हुआ प्याज
  5. 2बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1 कपमैदा
  9. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में पत्ता गोभी और गाजर मिला दे

  2. 2

    फिर उसमें प्याज़ और अदरक मिला दे

  3. 3

    फिर इसमें नमक, काली मिर्च, हरी मिर्च मिला दो

  4. 4

    इसके बाद सारे मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर ले और किसी कपड़े में बांध कर इसका पानी निचोड़ दें

  5. 5

    एक बर्तन में मैदा,घी और नमक डालें और उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर अच्छे से गूंथ लें

  6. 6

    फिर उसकी छोटी-छोटी लोहिया बनाएं और छोटा छोटा बेल ले

  7. 7

    फिर इसमें बनाए हुए मिक्सचर को थोड़ा-थोड़ा भर दे और बंद कर दे

  8. 8

    फिर गैस पर एक बर्तन रखकर उसमें थोड़ा पानी डाल दें

  9. 9

    फिर एक छलनी में मोमोज रख दें और 10 से 15 मिनट तक सटीम कर ले

  10. 10

    और फिर इसे चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
manju.rohilla
manju.rohilla @Manjurohilla22
पर

Similar Recipes