प्याज वाली भिंडी (pyaz wali bhindi recipe in Hindi)

Roshni panday
Roshni panday @Panday111

प्याज वाली भिंडी (pyaz wali bhindi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
छह व्यक्ति
  1. 1/2 किलोभिंडी
  2. 200 ग्रामप्याज
  3. 4हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/2 चम्मचअजवाइन
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसारतेल
  12. 1 (1/4 चम्मच)हींग

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को काट लेंगे और कढ़ाई में दो चम्मच तेल डाल कर थोड़ा करारा होने तक भून लें और एक प्लेट में निकाल लेंगे।

  2. 2

    प्याज काट लेंगे और टमाटर अदरक लहसुन को साथ में थोड़ा सा मोटा दरदरा पीस लेंगे

  3. 3

    अब पढ़ाई या कुकर में तेल डालेंगे उसमें जीरा सौंफ तेजपत्ता डालेंगे और उसमें बारीक कटी हुई प्याज़ डाल देंगे और उसे अच्छे से भून लेंगे।

  4. 4

    जब यह प्यार अच्छे से भून जाए तो इसमें टमाटर की चोरी डालेंगे और उसे भी अच्छे से भूनलेंगे

  5. 5

    इसके बाद इस में दही डाल देंगे और मिक्स करेंगे। आप ही की जगह खटाई भी डाल सकते हैं

  6. 6

    अब भिंडी भी डाल देंगे और अच्छे से मिला देंगे साथ में नमक भी डाल देंगे। इसे ढक्कन 5 से 10 मिनट तक पका लेंगे

  7. 7

    अब थोड़ा सा गरम मसाला डालेंगे मिक्स करेंगे और आपकी स्वादिष्ट भिंडी तैयार है इसे बनाने के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roshni panday
Roshni panday @Panday111
पर

Similar Recipes