अंकुरित मूंग दाल चाट (Ankurit moong dal chaat recipe in hindi)

Kashmira Jaha
Kashmira Jaha @jaha200

अंकुरित मूंग दाल चाट (Ankurit moong dal chaat recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
दो व्यक्ति
  1. 1 कटोरीअंकुरित मूंग
  2. 1 कटोरीअंकुरित काला चना
  3. 1मीडियम साइज प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 1खीरा कटा हुआ
  5. 2छोटे उबले हुए आलू कटे हुए
  6. 2मीडियम साइज टमाटर कटे हुए
  7. 1 चम्मचनींबू का रस
  8. 2 चम्मचहरी धनिया बारीक कटी हुई
  9. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  10. स्वाद अनुसारकाला नमक
  11. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. 2 चम्मचहरी धनिया की चटनी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    स्प्राउट्स बनाने के लिए पहले तो मूंग और चने को ओवरनाइट 10 से 12 घंटे के लिए पानी डालकर भिगो देंगे, इसके बाद इनका पानी छानकर किसी मलमल के कपड़े में बांधकर 24 घंटे के लिए किसी गर्म जगह पर रख देंगे, हमारे स्प्राउट्स तैयार हो जाएंगे।

  2. 2

    सबसे पहले स्प्राउट्स को धोकर किसी बाउल में पानी और 1/2 चम्मच नमक डालकर गैस पर रखेंगे, एक से दो उबाल आने पर गैस बंद कर देंगे

  3. 3

    अब कटी हुई सब्जियों को स्प्राउट्स के ऊपर डाल देंगे, कटी हुई हरी धनिया हरी मिर्ची भी डाल देंगे, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, काला नमक, नींबू का रस और हरी चटनी डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kashmira Jaha
Kashmira Jaha @jaha200
पर

Similar Recipes