पोटैटो लॉलीपॉप्स (potato lollipop recipe in Hindi)

Gagan jassal
Gagan jassal @cook_31597991
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
दो व्यक्ति
  1. 6ब्रेड पीस
  2. 1 चम्मचचाट मसाला
  3. 1आलू उबला हुआ कद्दूकस किया
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  6. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1 कटोरीब्रेडक्रंब्स
  8. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले उबले हुए आलू को कद्दूकस कर लीजिए

  2. 2

    अब मिक्सी में ब्रेड को पीसकर एक कटोरे में निकाल लीजिए

  3. 3

    अब इसमें कद्दूकस किए हुए आलू ब्रेड क्रम और सारे मसाले डालकर इसका मिश्रण बना लीजिए

  4. 4

    अब हाथों में तेल लगा कर गोल गोल बॉल्स बना ले।

  5. 5

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करें और इन्हें तलना शुरू कर दीजिए।

  6. 6

    ध्यान रहे गैस की आज मंदी को नहीं तो यह अंदर से कच्चे रह जाएंगे

  7. 7

    अंत में इन पर टूथपिक लगा दीजिए

  8. 8

    पोटैटो लॉलीपॉप तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gagan jassal
Gagan jassal @cook_31597991
पर

Similar Recipes