हरी उड़द दाल (hari urad dal reicpe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

हम बनाएंगे हरे उड़द की दाल यह खाने बहुत ही स्वादिष्ट होती है

हरी उड़द दाल (hari urad dal reicpe in Hindi)

हम बनाएंगे हरे उड़द की दाल यह खाने बहुत ही स्वादिष्ट होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार से पांच
  1. 200 ग्राम उड़द दाल हरी वाली
  2. 2छोटे गिलास पानी
  3. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 4हरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  8. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  10. 2 बड़े चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दाल को धोकर 5 मिनट तक के पानी में रख

  2. 2

    एक कुकर ले उसमें डाल डाले दो गिलास पानी नमक स्वाद अनुसार और हल्दी और हरी मिर्च काटकर डालकर गैस पर रखें दो सीटी आने तक

  3. 3

    दो सिटी आने के बाद में गैस को बंद कर दे और कुकर को ठंडा होने दें

  4. 4

    एक तड़का पेन ले गैस पर उसे गर्म होने रखे उसमें शुद्ध घी डालें फिर हींग जीरा डालें 1 सेकंड बाद उसमें लाल मिर्च गरम मसाला धनिया पाउडर डाल कर उतार लेंगे गैस बंद कर दे

  5. 5

    कुकर ठंडा होने के बाद में खोलकर उससे दाल निकाल ले एक कटोरा में रख ले फिर हमारा तैयार तड़का दाल में डाल दें और चलाएं हमारी गर्मागर्म स्वादिष्ट उड़द दाल बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

Similar Recipes