मीठा दलिया (Meetha Dalia recipe in hindi)

Khushi
Khushi @khushi999
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो व्यक्ति
  1. 1 कटोरीदलिया
  2. 1/2 कटोरीचीनी
  3. 2इलायची
  4. 4बादाम
  5. आवश्यकतानुसार देसी घी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दलिए को साफ करेंगे
    फिर गैस पर कुकर को गर्म करेंगे और उसमें घी डालेंगे उसके बाद हम दलिया डालेंगे और भूनेगे हल्का सुनहरा होने तक

  2. 2

    जब दलिया सुनहरा होने लगे तब उसमें हम पानी डालेंगे तीन कटोरी और कुकर का ढक्कन बंद कर देंगे और 15 मिनट तक पकने देंगे

  3. 3

    जब 15 मिनट हो जाएं तो कुकर कि जब गैस निकल जाए तो हम कुकर के ढक्कन को खोलेंगे और उसमें चीनी डालेंगे और गैस जलाकर थोड़ी देर तक पकायेगे

  4. 4

    अब 2 कटोरी लेंगे और उसमें दलिया डालेंगे और बादाम को काट कर सजाएंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Khushi
Khushi @khushi999
पर

Similar Recipes