अरहद तड़का दाल (arhar dal tadka recipe in Hindi)

prabhgun
prabhgun @parbha200
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
तीन से चार व्यक्ति
  1. 500 ग्रामअरहर की दाल
  2. 2प्याज बारीक कटे हुए
  3. 5हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  6. 8लहसुन की कलियां बारीक कटी हुई
  7. 8कड़ी पत्ते
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचराई
  11. 1 चम्मचज़किया
  12. 2साबुत लाल मिर्च
  13. 2 बड़े चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    दाल को चार से पांच बार साफ पानी से धो लेंगे और उसमें दो गिलास पानी डालेंगे और उसे गैस पर चढ़ा देंगे पानी गर्म होने पर उसमें सफेद झाग बनेगी उसे छननी की सहायता से निकाल देंगे जब झांग बनना खत्म हो जाए तो उसमें नमक, मिर्च,हल्दी डालकर दो सीटी आने तक पकायेगे

  2. 2

    अब एक प्लेट में जीरा हींग,राई, कड़ी पत्ता, ज़किया, साबुत लाल मिर्च को निकाल कर तैयार कर लेंगे एक कड़ाई में घी गर्म करेंगे जब घी गरम हो जाए तो उसमें हींग, जीरा,राई कड़ी पत्ता,जकिया डालेंगे और मसाले को अच्छी तरह भून लेंगे

  3. 3

    फिर उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ अदरक, लहसुन डालेंगे और प्याज़ को गोल्डन होने तक भूनेगे जब प्याज़ गोल्डन होने लगे तब उसने कटा हुआ टमाटर डालकर अच्छी तरह चलाते हुए भू नेगे ।जैसे ही घी ऊपर आने लगे तब उसे दाल में डालकर 5 मिनट खुला पकड़ेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
prabhgun
prabhgun @parbha200
पर

कमैंट्स

Similar Recipes