वेजिटेबल चीला (vegetable cheela recipe in Hindi)

seema
seema @sana100
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
दो व्यक्ति
  1. 200 ग्रामपत्ता गोभी
  2. 2शिमला मिर्ची,
  3. 2टमाटर
  4. 2प्याज़
  5. 1/2काटोरी मैदा
  6. 1छोटी काटोरी चावल का आटा
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लैक्स
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सब सब्जी को कटिंग कर लेना है और एक बाउल मे लेना है उसमे, मैदा 1/2छोटी काटोरी से लेना, और1काटोरी चावल का आटा लेना है अब सबको मिला देना |

  2. 2

    अब इसमें नमक, चिल्ली फ्लैक्स, चाट मसाला ये सबको मिला देना फिर एक तवा पर तेल को फैला देना है और फिर चीला को धीमी गैस पर पकाना है जब एक तरफ पाक जाए तो दूसरी तरफ पलट देना है फिर दूसरी तरफ भी सुनहरा हो जाएं फिर उतार दीजिये

  3. 3

    आप का चीला तैयार अब आप चटनी के साथ सर्वे करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
seema
seema @sana100
पर

Similar Recipes