प्याज़ वाली चाऊमिन (pyaz wali chowmein recipe in Hindi)

Divya Prakash
Divya Prakash @chef_Divya17
Jharkhand

#cwam
बच्चे अगर छोटे हो तो उन्हे हम ज्यादा साऊस् और मसाले की चाॅअमिन नहीं दे सकते हैं तो मैंने ये तरीका निकाला आप भी ट्राई करें।

प्याज़ वाली चाऊमिन (pyaz wali chowmein recipe in Hindi)

#cwam
बच्चे अगर छोटे हो तो उन्हे हम ज्यादा साऊस् और मसाले की चाॅअमिन नहीं दे सकते हैं तो मैंने ये तरीका निकाला आप भी ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45min
6 सर्विंग
  1. 1 पैकेट चाऊमिन
  2. 3-4 Tbspरिफाइंड ऑयल
  3. 5बड़े प्याज़ कटे हुए
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 2टमाटर
  6. 1 चम्मचओरेगानो
  7. 1 चम्मचमिक्स हेर्ब
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचटोमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

45min
  1. 1

    किसी बर्तन मे पानी मे नमक ऑयल मिला कर चाॅअमिन उबाल ले।

  2. 2

    उसके बाद ठंडे या नॉर्मल पानी से धो ले ताकि चाॅअमिन आपस मे चिपके नहीं।

  3. 3

    फिर कढ़ाई गरम करे उसमें ऑयल डाले गरम होने पर प्याज़ डाल कर थोड़ी देर तक भुने फिर टमाटर और मिर्च डाले। भूरे होने तक भुने उसके बाद उसमें नमक साऊस् डाल कर अच्छी तरह से भुने और बाद चाॅअमिन डाल कर अच्छे तरह से मिला ले उसके बाद मिक्स हेर्ब और ओरेगनो डाल कर मिला ले

  4. 4

    चाॅअमिन को ज्यादा देर तक ना भुने गरमा गरम सर्व करे आप चाहे तो भूँजते वक़्त आप मसाले भी डाल सकती है जैसे धनिया, जीरा पाउडर कश्मीरी मिर्च।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Divya Prakash
Divya Prakash @chef_Divya17
पर
Jharkhand
खाने की शौकीन हूँ इसलिए बनाती भी हूँ मन से, पति की favrouite chef हूँ फिलहाल 11 month ka baby boy है going to complete 1 year soon, जो भी समय मिलता हैं उसमे receipy डालने में मज़ा आ जाता है thank you this platform.।
और पढ़ें

Similar Recipes