राजस्थानी दाल ढोकली(rajasthani daal dhokli recipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

दाल मसालों और आटे से बनी दाल ढोकली अपने आप में पूरा खाना ही है. दाल ढोकली को राजस्थान और गुजरात में अलग अलग तरीके से बनाया जाता है
#nvd

राजस्थानी दाल ढोकली(rajasthani daal dhokli recipe in hindi)

दाल मसालों और आटे से बनी दाल ढोकली अपने आप में पूरा खाना ही है. दाल ढोकली को राजस्थान और गुजरात में अलग अलग तरीके से बनाया जाता है
#nvd

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५-५० मिनिट
४-५ लोग
  1. 1/2 कपअरहर दाल -
  2. 2-3 टेबल स्पूनघी -
  3. 1/2 छोटी चम्मचजीरा -
  4. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  5. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  6. 7-8करी पत्ता -
  7. 1 टेबल स्पूनहरा धनियां - (बारीक कटा हुआ
  8. 1.5 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक -
  9. 1/2 कपगेहूं का आटा -
  10. 2 टेबल स्पूनबेसन -
  11. 1टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  12. 2तेज पत्ता
  13. 1हरी मिर्च - (बारीक कटी हुई)
  14. 1प्याज (बारीक कटा हुआ)

कुकिंग निर्देश

४५-५० मिनिट
  1. 1

    अरहर की दाल को साफ करके धो लीजिये और बनाने के 1/2 - 1 घंटे पहले पानी में भिगो दीजिये. कुकर में दाल और 2 कप पानी डाल दीजिए, 1 छोटी चम्मच नमक डालकर एक सीटी आने तक पकने दीजिये, धीमी गैस पर 2-3 मिनट के लिए और पका लीजिए. गैस बब्द कर दीजिये और कुकर का प्रेशर खतम होने तक दाल को कुकर में ही रहने दीजिये.

  2. 2

    प्याले में आटा, बेसन, 1/4 छोटी चममच नमक, 1 छोटी चम्मच घी और अजवायन डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये, और थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर चपाती के आटे जैसा नरम आटा गूंथ कर तैयार कीजिये, गूंथे आटे को ढककर 10-15 मिनिट के लिए

  3. 3

    हाथ पर थोडा़ सा घी लगाकर आटे को मसल कर चिकना कर लीजिये. ढोकली बनाने के लिये आटा तैयार है. आटे से एक गोल लोई बनाकर तैयार कर लीजिए. लोई को सूखे आटे पर लपटे करके चकले पर रखिये और बडी़ सी रोटी बेलकर तैयार कर लीजिए. अब इसे 1-1 इंच की पट्टियों में काट लीजिए और इसे छोटा आकर देते हुए 2-4 भाग करते हुए बीच से काट लीजिए.और अपने हिसाब आकर दे दीजिए

  4. 4

    कराई में घी डाल कर गरम करिये, गरम घी में जीरा और हींग डाल दीजिए. जीरा तड़कने के बाद इसमें हल्दी पाउडर, करी पत्ता, साबुत लाल मिर्च, कटी हुई हरी मिर्च और धनियां पाउडर डाल कर मसाले को थोडा़ भून लीजिए. इसके बाद कटे हुए टमाटर डाल दिजिये, टमाटर को पकने दीजिए अब इसमें लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कीजिये और मसाले से घी अलग होने तक भून लीजिये.

  5. 5

    मसाला भून कर तैयार है. अब में पकी दाल और ढोकली मिक्स कर दीजिए और अच्छे से मिला के कुकर में डाल दे,और तेज आंच एक सिटी आने दे,और फिर गैस बंध कर दे, कुकर को ठंडे होने के बाद दाल ढोकली निका ले

  6. 6

    दाल ढोकली बनकर तैयार है, इसमें थोडा़ सा हरा धनियां डाल कर मिला लीजिए और तैयार दाल ढोकली को प्याले में निकाल लीजिये. थोडा़ सा हरा धनियां और घी डाल कर सजाइये. गरमा गरम दाल ढोकली को परोसिये और खाइये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
cooking my passion ❤️🧿https://www.instagram.com/madhukitchen_hub?igsh=OW00dXByNGY0bmM2
और पढ़ें

Similar Recipes