ड्राई फ्रूट चाॅकोबाॅल (dry fruit choco ball recipe in Hindi)

Ilma wasi
Ilma wasi @Ilma123

ड्राई फ्रूट चाॅकोबाॅल (dry fruit choco ball recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 200 ग्रामचॉकलेट
  2. 50 ग्राममूंगफली के दाने
  3. 50 ग्रामकाजू
  4. 50 ग्राम बादाम
  5. 50 ग्राम पिस्ता
  6. 50 ग्राम अखरोट

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चॉकलेट को पिघलाना है इसके बाद मूंगफली के दाने,पिस्ता,काजू, बादाम,अखरोट को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लेना है और उसका दर्दरा-सा पाउडर बना लेना है।

  2. 2

    आप पाउडर को एक बड़े बर्तन में निकाल लें और उसमें पिघलाई हुई चॉकलेट को मिलाकर एक सॉफ्ट सा आटा तैयार कर ले और इसके छोटे-छोटे सामान्य आकार के बाॅल बनालें।

  3. 3

    बाॅल को 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दीजिए 30 मिनट के बाद बाॅल को निकालिए और उन्हें पिघलाई हुई चॉकलेट में डुबाकर एक बटर पेपर पर रख दीजिए और इसे 2 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दीजिए ड्राई फ्रूट चाॅको बॉल तैयार है खुद भी खाइए रिश्तेदारों को भी खिलाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ilma wasi
Ilma wasi @Ilma123
पर

Similar Recipes