क्रीमी पास्ता (creamy pasta recipe in Hindi)

Tonishqua Issrani
Tonishqua Issrani @tani123

क्रीमी पास्ता (creamy pasta recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट्स
2-3 लोग
  1. 2 कटोरीपास्ता
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1बड़ा प्याज़
  4. 2लंबी कटी हरी मिर्ची
  5. 1/2 कटोरीउबला हुआ स्वीट कॉर्न्स
  6. 1टुकड़ा अदरक
  7. 3-4लहसुन की कली
  8. 3-4 बड़ा चम्मच मेयोनेज़
  9. 1-2 चम्मचटोमेटो सॉस
  10. 1 चम्मचसचेज़वान सॉस
  11. 1/2-1 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  12. 1/4 चम्मचकाली मिर्च कुटी हुई
  13. स्वादानुसारनामक
  14. स्वादानुसार ऑरेगैनो या मिक्स्ड हर्ब्स
  15. 4-5 चम्मचतेल
  16. आवश्यकतानुसार दूध

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले पास्ता को उबला कर ले और उसको छान कर 1 चम्मच तेल डाल दे के वो चिपके ना

  2. 2

    अब पैन में सबसे पहले 3-4 चम्मच ऑयल में अदरक लहसुन बारीक कटा हुआ डाले और जब वो पक जाए तो लंबा कटा प्याज़ और शिमला मिर्च डालें और उसको सौते करे

  3. 3

    यह पे आप अपने पसंद की कोई भी सब्जियां ले सकते है जैसे गाजर, पत्ता गोभी,,हमने बस शिमला मिर्च और प्याज़ से बनाया था

  4. 4

    अब साथ साथ ही सॉस की तैयारी कर ले एक कटोरे में मेयोनेज़, चिली सॉस, टोमेटो सॉस,और schezwan सॉस को मिलाये अगर ज़्यादा गाढ़ी लग रही तो थोड़ा सा दूध मिला ले और उसमें काला मिर्च और मिक्स्ड हर्ब्स मिला ले

  5. 5

    जब शिमला मिर्च और प्याज़ saute हो जाये तो उसमें पास्ता और कॉर्न्स डाले और पास्ता डालने के बाद ही सब मिला हुआ सॉस डाले

  6. 6

    नामक और seasoning अपने पसंद से चेक कर ले और 2 मिनट्स धीमी आंच पे पकाये और ये क्रीमी पास्ता रेडी

  7. 7

    सर्व करें गरमा गरम और बच्चो को ये बहुत ही पसंद आता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tonishqua Issrani
पर

कमैंट्स (6)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Yummy
Hello dear 🙋
All your recipes are yummy & delicious . You can check my profile and like, comment, follow me if u wish 😊😊

Similar Recipes