नारियल के लड्डू (nariyal ke laddu recipe in Hindi)

Mansi Arora
Mansi Arora @mansiarora

#cs

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट 
2 सर्विंग
  1. 1नारियल (coconut)-
  2. 1/2 कपदूध (milk)-
  3. 1/4 कप (100 ग्राम)मिल्क पाउडर (milk powder)-
  4. 1/4 कप (100 ग्राम)चीनी (sugar)-
  5. 6-8बादाम(Almond) –

कुकिंग निर्देश

15 मिनट 
  1. 1

    सबसे पहले नारियल को धो कर छील ले l

  2. 2

    फिर छिले हुए नारियल को मिक्सी में दरदरा पीस ले |

  3. 3

    फिर गैस पे पैन या कढ़ाई रखे और को उबाल ले ।

  4. 4

    फिर गैस को कम कल ले और दूध पाउडर को डालकर अच्छे से मिला दे ।और उसे धीमी आंच पे 5 मिनट तक पकाये ।

  5. 5

    जब दूध गोल्डन कलर का हो जाये तो उसमे चीनी डाल कर मिला दें l

  6. 6

    फिर उसमे पीसी हुई नारियल को डाल दे और उसे 4-5 मिनट तक मिलते हुए पकाये । और फिर गैस को बंद कर दे और उसे ठंढा होने के लिए 10 मिनट के लिए छोर दे ।

  7. 7

    फिर ठंडा हो जाने पे इसका छोटा छोटा लड्डू बना लेंगे । और उसके ऊपर एक बादाम का छोटा टुकड़ा लगा दे ।

    और हमारी नारियल के लड्डू बनकर तैयार है l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mansi Arora
Mansi Arora @mansiarora
पर

Similar Recipes