कलाकंद (kalakand recipe in Hindi)

Lakshmi
Lakshmi @cook_32036296
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 लीटरदूध
  2. 100 ग्रामचीनी
  3. 2 चम्मचनींबू का रस
  4. 4छोटी इलायची
  5. 10-15पिस्ता कतरन

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    कलाकंद बनाने के लिए सबसे पहले 2 बड़े कड़ाई ले और उनमे अलग अलग दूध डालकर रख दे। अब अपनी दोनों गैस जलाए और दूध के कड़ाई को गैस पर उबलने के लिए रख दे।

  2. 2

    अब एक बर्तन के दूध में उबाल आने पर उसमे नींबूका रस डाले और उसे गैस से उतार कर ठंडा होने का इंतज़ार करे। जब दूध ठंडा हो जाए तो कपडे की मदद से पानी और छैना को अलग कर ले।

  3. 3

    दूसरा दूध वाले बर्तन में उबाल आने लगा होगा। उसे लगातार कलछी से चलाते रहे और दूध गाढ़ा होने दे। जब दूध थोड़ा गाढ़ा होने लगे तो गैस बंद कर दे और बर्तन को गैस से नीचे उतार ले। अब बना हुआ छैना इस दूध में डाले और कलछी से मिलाए।

  4. 4

    इस बर्तन को गैस पर रख दे और फिर से गाढ़ा होने तक इसे पकाए। कुछ देर बाद यह मिश्रण मावे की तरह होने लगेगा तब इसमें चीनी डाले। इस मिश्रण को मिक्स करे और तब तक पकाए जब तक वो बर्फी जमने जितना गाढ़ा नहीं हो जाता

  5. 5

    अब गैस बंद करदे। इस मिश्रण में इलायची डाले आपकी कलाकंद जमने का मिश्रण तैयार है। एक प्लेट ले उसपर घी लगाकर उसको चिकना कर ले। यह बना हुआ मिश्रण उसमे डाले और फैलाये।

  6. 6

    ऊपर से बादाम और पिस्ता डाल दे। कुछ देर बाद जब मिश्रण सख्त होने लगेगा तो चाकू की मदद से बर्फी के साइज के टुकड़े काट ले,

  7. 7

    हमारी कलाकंद बन के तैयार है,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lakshmi
Lakshmi @cook_32036296
पर

Similar Recipes