ओरियो बिस्कुट केक (Oreo biscuit cake recipe in Hindi)

Er Trapti Sumit Jain
Er Trapti Sumit Jain @trasujain1618

#cwam
बच्चें हों, जवान हों या फिर बूढ़े…केक तो हर किसी का फेवरेट डिजर्ट होता है। इसलिए आज हम खास आपके लिए ओरियो बिस्कुट केक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं, इस बेहद टेस्टी केक को आप घर पर बिना किसी झंझट के फटाफट कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकती हैं। इस केक की खास बात ये है कि इसे आप गैस पर बना सकती हैं. #cwam

ओरियो बिस्कुट केक (Oreo biscuit cake recipe in Hindi)

#cwam
बच्चें हों, जवान हों या फिर बूढ़े…केक तो हर किसी का फेवरेट डिजर्ट होता है। इसलिए आज हम खास आपके लिए ओरियो बिस्कुट केक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं, इस बेहद टेस्टी केक को आप घर पर बिना किसी झंझट के फटाफट कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकती हैं। इस केक की खास बात ये है कि इसे आप गैस पर बना सकती हैं. #cwam

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
5 लोग
  1. 20ओरियो बिस्कुट
  2. 2 चम्मचचीनी
  3. 1गिलास दूध
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1चॉकलेट सिरप
  6. 1 चम्मच मक्खन

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    इस लाजवाब ओरियो बिस्कुट केक को घर पर बनाने के लिए सबसे पहले ओरियो बिस्कुट और 2  टेबलस्पून चीनी को मिक्सर ग्राइंडर में ग्राइंड करके पेस्ट बना लें। अब एक कटोरे या किसी बर्तन में इस  पेस्ट को निकाल लें. इसमें 1 टेबलस्पून बेकिंग पाउडर डालकर मिक्स करें। अब इस मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा दूध डालकर बैटर को चलाएं। इसके बाद एक दूसरे कटोरे को मक्खन से ग्रीस कर लें और इसमें सारा बैटर डालें।

  2. 2

    अब प्रेसर कुकर को हल्का गरम कर लें. इसमें स्टैंड रखें और पेस्ट रखे हुए कटोरे को प्रेसर कुकर में रखें. कुकर को ढक्कन से कवर करें और उसकी रबर और विस्सल/सीटी को निकाल लें. इसे 45 मिनट के लिए मीडियम आंच पर बेक करें. 45 मिनट के बाद अब एक चाकू की सहायता से चेक करें कि केक ठीक से बेक तो हो गया है न. इके बाद आप इसे बर्तन से निकाल लें और चॉकलेट सिरप से कवर लें. बस आपकी स्वादिष्ट ओरियो केक तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Er Trapti Sumit Jain
Er Trapti Sumit Jain @trasujain1618
पर

कमैंट्स

Similar Recipes