छोले कुलचे (chole kulche recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे 30 मिनट
4 लोग
  1. कुलचे बनाने के लिए
  2. 2 कपमैदा
  3. 4 चम्मचदही
  4. 1/2 चम्मचचीनी
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती बारीक कटी
  9. 1 चम्मचकलौजी
  10. 4 चम्मचबटर कुलचे में डालने को
  11. 4 चम्मचबटर तैयार कुलचे पर लगाने को
  12. छोले बनाने के लिए सामग्री
  13. 1/2 किलोकाबुली चना
  14. 3प्याज
  15. 2टमाटर
  16. 1 गांठलहसुन
  17. 1 इंचअदरक टुकड़ा
  18. 4लाल मिर्च खड़ा
  19. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  22. 1/2छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  23. 1/2छोटा चम्मचगर्म मसाला
  24. स्वादानुसारनमक
  25. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती गार्निश के लिए
  26. 3 चम्मचतेल
  27. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटे 30 मिनट
  1. 1

    मैदे को छान कर उसमे नमक और चीनी डाल कर मिक्स करे, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा डाले और दही डाल कर अच्छे से मिक्स करे और साफ्ट आटा गूथे आटे पे बटर लगाए और 1 घंटे के लिए ढक कर रेस्ट को रखे

  2. 2

    1 घंटे बाद आटा फूल कर तैयार हो जाएगा तवा गरम करे कुलचे को बेले उसपर कलौजी और धनिया पत्ती लगाए और उसे हल्का सा फिर बेले,अब दूसरे साइड पे पानी लगा कर तवे पर डाले एक ढक्कन से कवर करे ढक्कन पे गोलाई में पानी छिड़के जिससे कुलचे बहुत साफ्ट बनेंगे

  3. 3

    2 मिनट बाद पलट कर सेके और निकाल कर दूसरा कुलचा बनाए इसी तरह सारे कुलचे बनाए तैयार कुलचे पर दोनो तरफ बटर लगा कर छोले के साथ सर्व करे

  4. 4

    छोले बनाने की विधि _काबुली चने को रात भर सोक करे

  5. 5

    अदरक 1प्याज,लहसुन,टमाटर और लाल मिर्च का पेस्ट तैयार करे,2 प्याज़ को बारीक काटे

  6. 6

    गैस पर कुकर रखे तेल डाले,तेल गर्म जाय तो आधा प्याज़ डाले प्याज़ गोल्डन ब्राउन हो जाय तो तैयार पेस्ट डाल दे और सभी मसाले डाल कर भुने,गर्म मसाला बाद में डालेंगे

  7. 7

    मसाले जब भून जाए और तेल छोड़ने लगे तो काबुली चना डाल कर भुने नमक और गरम मसाला भी डाल दे

  8. 8

    अच्छे से भून जाने पर अंदाज से पानी डाल दे कुकर बन्द कर छोले में बेकिग सोडे का प्रयोग नही करेंगे इस लिए 4 से 5 सीटी लगा कर इसे पकाएंगे

  9. 9

    छोले हो जाने पर प्याज़ और धनिया पत्ती से गार्निश कर कुलचे के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes