सादा चावल मुगं ओर कड़ी (sada chawal,moong aur kadhi recipe in Hindi)

Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_27879842

हमारे दीपावली को सुबह सादा चावल मुगं ओर कड़ी बनाते हैं #du 2021

सादा चावल मुगं ओर कड़ी (sada chawal,moong aur kadhi recipe in Hindi)

हमारे दीपावली को सुबह सादा चावल मुगं ओर कड़ी बनाते हैं #du 2021

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
6/7लोग
  1. 4 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरीमुगं
  3. 1बड़ी चम्मचबेसन
  4. 1 कटोरीछाछ
  5. 2गिलास या दही
  6. 2 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  7. आवश्यकतानुसारहल्दी थोड़ी सी
  8. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकतानुसारजीरा हींग
  11. 1 छोटी चम्मचराई मेथी

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले चावल उबाल ले चावल उबल जाए तो उनका पानी निकाल ले सादा चावल तैयार है

  2. 2

    मुगं बनाने के लिए मुगं हम रात भर भिगो कर रखते हैं

  3. 3

    अब उनका पानी निकाल ले ओर कुकर में 2गिलास पानी डाल ले मुगं डाले इसमें नमक स्वादानुसार हल्दी 1/2छोटी चम्मच डाल कर पकाते है कुकर बंद करके उसमे 4/5सीटी लेते है कुछ देर में मुगं तैयार है

  4. 4

    कड़ी बनाने के लिए बेसन में हल्दी नमक धनिया पाउडर राइ मेथी डाले ओर छाछ डालकर मिक्स कर ले पानी डाल ले

  5. 5

    अब इसे तब तक चलाते रहे तब तक उसमे उबाल अच्छी तरह आ जाए

  6. 6

    अब हरी मिर्च काट ले तेल गरम करते हैं ओरजीरा हींग डालकर पकाते राई डाले लाल मिर्च डालकर पकने दे अब कड़ी में तडका लगाले

  7. 7

    बन गया स्वादिष्ट खाना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_27879842
पर

Similar Recipes