छोले भटूरे, पनीर, आलू मेथी (chole bhature, paneer aloo methi recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#du2021
आज मैंने भाई दूज पर छोले भटूरे, पनीर और आलू मेथी बनाया है भाई दूज हर साल गोवर्धन पूजा के बाद मनाया जाता है छोले भटूरे दिल्ली का भी फैवरेट डिश है आज मैंने छोले बिना प्याज़ के बनाए है!

छोले भटूरे, पनीर, आलू मेथी (chole bhature, paneer aloo methi recipe in Hindi)

#du2021
आज मैंने भाई दूज पर छोले भटूरे, पनीर और आलू मेथी बनाया है भाई दूज हर साल गोवर्धन पूजा के बाद मनाया जाता है छोले भटूरे दिल्ली का भी फैवरेट डिश है आज मैंने छोले बिना प्याज़ के बनाए है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपछोले
  2. 1 पैकेट मैदा
  3. 4टमाटर
  4. 1टुकडा अदरक
  5. स्वादानुसारनमक
  6. स्वादानुसार लाल मिर्च
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 2 चम्मचचना मसाला
  10. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 4लौंग
  12. 1बडी इलायची
  13. 1 चम्मचतेल
  14. 1 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  15. 1 चम्मचचीनी
  16. 1 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चना को रात को भिगो कर रखें और सुबह उसमें इलायची और लौंग मिक्स करें और नमक डाल कर उसको उबाल लें

  2. 2

    जब उबल जाए तो तेल गर्म करें और उसमे जीरा डालें और अदरक और टमाटर को पीस कर डालें

  3. 3

    अब टमाटर को पकने दें फिर उसमें ऊपर लिखें सब मसाले मिक्स करें फिर उसमें छोले मिक्स करें और उसको पकने दें

  4. 4

    मैदा में तेल नमक और बेकिंग सोडा चीनी मिक्स करें और मैदा गूंथ लें फिर उसको ढक कर रखें

  5. 5

    अब तेल गर्म करें और लोई बनाकर बेल लें और उसको फ्राई करें और उसको सर्व करें छोले के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Top Search in

Similar Recipes