मसाला भिंडी  (masala bhindi recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#sp2021
मसाला भिंडी एकदम चटपटा ओर टेस्टी देखते ही खाने का मन हो।तो बनाते ह फीर।

मसाला भिंडी  (masala bhindi recipe in Hindi)

#sp2021
मसाला भिंडी एकदम चटपटा ओर टेस्टी देखते ही खाने का मन हो।तो बनाते ह फीर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4लोग
  1. 300 ग्रामभिंडी,
  2. 2प्याज़बारीक कटी
  3. 2टमाटर बारीक कटी,
  4. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट 1टी स्पून
  5. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  6. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. स्वादानुसार नमक टेस्ट के अनुसार
  9. 2 चम्मचतेल
  10. आवश्यकतानुसार ,मैगी मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    भिंडी को धो कर साफ कर पानी सूखा कर काट लें।अब तेल गर्म करेके हल्का सुनहरा तल कर निकाल लें।

  2. 2

    अब कडाही में तेल गर्म करें प्याज़ डाल कर भूनें।फिर कटे टमाटर डालें और सारे मसाले डाल कर भूनें।

  3. 3

    जब मसाले भून जाय तो भिंडी डाल कर 3 मिनट ढ़क कर पकायें।फिर मैगी मसाला डाल कर 3मिनट तक ढ़क कर पकने दें।

  4. 4

    गैस बंद करें।पूरी या पराठा के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes