भटूरे (bhature recipe in Hindi)

Nevevda
Nevevda @Nevevda

#DS

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
चार लोग
  1. 1/2 किलोमैदा
  2. 200 ग्रामसूजी
  3. 1 (1/4 चम्मच)बेकिंग पाउडर
  4. 1 कटोरीदही
  5. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक परात में मैदा और सूजी छान लें अब इसमें बेकिंग पाउडर मिला लें इसमें एक कटोरी दही और एक चम्मच तेल डाल कर अच्छे से मिलाएं

  2. 2

    हल्का गर्म पानी डालकर इसे अच्छे से गूंथ ले और 1 घंटे के लिए पन्नी में रखकर छोड़ दें

  3. 3

    आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना ले और कढ़ाई में तेल गर्म करें गोल-गोल बेल ले और गरमा गरम तेल में डालकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तले

  4. 4

    गरमा गरम भटूरे छोले के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nevevda
Nevevda @Nevevda
पर

Similar Recipes