ब्रेड केक (bread cake recipe in Hindi)

Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068

#2022#w1

ब्रेड केक (bread cake recipe in Hindi)

#2022#w1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4 लोग
  1. 8ब्रेड स्लाइस
  2. 2ओरियो बिस्कुट पैकेट
  3. 4/5 चम्मचचोकोलेट सिरप
  4. 2 चम्मचचीनी पाउडर
  5. 2 जेम्स पैकेट
  6. 2डेयरी मिल्क चोकोलैट

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक प्लेट में ब्रेड के चारों कोनों (ब्राउन वाला) को काट कर अलग कर दे और ब्रेड का बीच वाला हिस्सा प्लेट में रख दे।

  2. 2

    अब एक मिक्सी में ओरियो बिस्कुट को पीस कर उसका पाउडर बना लें।और इसमें थोड़ा सा दूध डालकर इसको थोड़ा पतला कर ले।

  3. 3

    अब एक भगोनी में पानी उबाल लेे और उसके ऊपर एक बाउल में डेयरी मिल्क चॉकलेट को पिघला लेऔर एक कटोरी में निकाल ले।अब एक कटोरी में चीनी और पानी को मिलाकर अलग रख दे।

  4. 4

    अब एक सर्विंग बाउल या ट्रे में एक ब्रेड रखे उसके उपर चीनी वाला घोल ब्रश की सहायता से लगाए अब ओरियो वाला मिश्रण लगाए फिर दूसरी ब्रेड रखे वापस चीनी वाला घोल लगाए ओरियो वाला मिश्रण लगाए ।ऐसे ही सारे ब्रेड को लगा कर रख दे।

  5. 5

    अब उपर डेयरी मिल्क चॉकलेट को अच्छे से लगाए।पूरे ब्रेड में।चारो तरफ।उपर भी।इसके उपर चॉकलेट सिरप डालकर जेम्स laga कर गार्निश करे।

  6. 6

    आपकी ब्रेड केक तैयार है।किसी की भी बर्थडे या एनिवर्सरी पर इसको घर पर आसानी से बना सकते।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
पर

Similar Recipes