आलू का पराठा (aloo ka paratha recipe in Hindi)

Gudiya
Gudiya @gudiya100

#DS

आलू का पराठा (aloo ka paratha recipe in Hindi)

#DS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 4उबले आलू कद्दू किियाहुए
  2. 4प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसारघी पराठा सेखने के लिए

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को कुकर में उबले|फिर आलू को अच्छे से मश करके उसमे कट करके प्याज़ को |

  2. 2

    मिक्स करे
    प्याज और आलू के साथ हरी धनिया, चाट मसाला, लाल मिर्च, हरी मिर्च और नमक भी मिक्स करे|

  3. 3

    उसे तवे पर डाले और फिर घी लगाकर सेके|अचे से सिक जाने पर उसे गैस से उतरकर गरम गरम ही सर्व करें दही के साथ

  4. 4

    आटा को बेलकर उसमे ये सारा आलू का मसाला भरकर उसे अच्छे से बेले तबी वो फटेगा नहीं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gudiya
Gudiya @gudiya100
पर

Similar Recipes