पत्ता गोभी सब्जी (patta gobi sabzi recipe in Hindi)

Shukli Rani
Shukli Rani @shukli900

#DS

पत्ता गोभी सब्जी (patta gobi sabzi recipe in Hindi)

#DS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1पत्ता गोभी
  2. 2प्याज (लंबे कटे हुए
  3. 2टमाटर (लंबे कटे हुए)
  4. 2आलू (लंबे कटे हुए)
  5. 2हरी मिर्च (लंबी कटी हुई)
  6. 2 बड़े चम्मचतेल
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचमोटी राई
  10. 1 चम्मचसब्जी मसाला
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    कड़ाई में तेल डालकर इसमें आलू और प्याज़ लंबी कटी हुई हरी मिर्च को सुनहरा होने तक फ्राई करना है

  2. 2

    अब कढ़ाई में टमाटर डालकर हल्का सा नमक डालें और थोड़ा सा पानी डाल कर ढक्कन 2 मिनट पकाएं

  3. 3

    अब पत्ता गोभी डालकर अच्छे से सभी मसाले को पत्ता गोभी में मिक्स कर ले और 5 से 10 मिनट के लिए ढककर पकाएं थोड़ी थोड़ी देर बाद सब्जी को चेक करते रहे 10 मिनट बाद सब्जी तैयार हो जाएगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shukli Rani
Shukli Rani @shukli900
पर

Similar Recipes