पनीर पराठा (paneer paratha recipe in Hindi)

Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
Bihar

#w1 #2022
इन पराठों को किसी भी आकार में तैयार किया जा सकता है, जैसे कि वर्गाकार, त्रिभुज और यहाँ तक कि सप्तभुजीय।इन पराठे को ऐसे ही या शायद बटर या दही के बड़े स्लाइस के साथ आसानी से खाया जा सकता है।

पनीर पराठा (paneer paratha recipe in Hindi)

#w1 #2022
इन पराठों को किसी भी आकार में तैयार किया जा सकता है, जैसे कि वर्गाकार, त्रिभुज और यहाँ तक कि सप्तभुजीय।इन पराठे को ऐसे ही या शायद बटर या दही के बड़े स्लाइस के साथ आसानी से खाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
4 लोग
  1. 100 ग्रामपनीर (कद्दूकस कर लें)
  2. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  3. 4लहसुन की कली
  4. 2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  5. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  6. 1 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  10. 2 बड़े चम्मचतेल
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारहरा धनिया थोड़ा सा

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    पनीर के पराठे बनाने के लिए सबसे पहले बड़े आकार वाले कटोरे में गेहूं का आटा में नमक डालकर स्मूथ गुंदले, जैसे रोटी बनाने के लिए आटा गुंदते हैं ठीक उसी तरह इसे स्मूथ गुंदना है। जब आटा गूंद कर तैयार हो जाए तब इसे बाजू में रख दें।

  2. 2

    अब एक कटोरे में कद्दूकस किया हुआ पनीर डाले और साथ में अदरक और लहसुन को भी कद्दूकस करके डाल दें। अब इसमें बारीक कटी हरी मिर्च, जीरा, धनिया पाउडर, गरम मसाला, स्वादानुसार नमक, मिर्च पाउडर और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह सभी मसालों को मिक्स कर दे।

  3. 3

    अब मध्यम आंच पर तवा गर्म करें, गर्म तवे पर पराठा डाले और दोनों ओर से तेल लगा कर सेके। जब पराठे के ऊपर हल्के सुनहरी रंग के दाग आ जाए तब पराठे को प्लेट में रखे। ठीक इसी तरह बचे हुए सभी मिश्रण से पनीर पराठे तैयार कर ले और गरमा गर्म परोसे।

  4. 4

    अब आटे की बड़े नींबू जितनी लोई तोड़कर मध्यम आकार की रोटी जैसी बेले। अब रोटी पर एक बड़ा चम्मच पनीर का मिश्रण फैला दें और दूसरी रोटी से कवर कर दे। अब बेलन की मदद से हल्के हाथ से बेले ताकि मसाला रोटी के अंदर सेट हो जाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
पर
Bihar
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes