पनीर बटर मसाला (paneer butter masala recipe in Hindi)

Priya Vinod Dhamechani
Priya Vinod Dhamechani @cook_9564051

#2022 #W1 बहुत ही आसानी से बनने वाली रेसिपी है। इसकी ग्रेवी पहले से तैयार करके रख सकते हैं। यह बहुत ही रिच और स्वादिष्ट सब्जी है

पनीर बटर मसाला (paneer butter masala recipe in Hindi)

#2022 #W1 बहुत ही आसानी से बनने वाली रेसिपी है। इसकी ग्रेवी पहले से तैयार करके रख सकते हैं। यह बहुत ही रिच और स्वादिष्ट सब्जी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 2मध्यम आकार की शिमला मिर्च
  3. 3मध्यम आकार की टमाटर
  4. 3बड़े प्याज
  5. 2सूखी लाल मिर्ची
  6. 8काजू पानी में भीगे हुए
  7. 1 बड़ा चम्मचक्रीम
  8. 1 चम्मचमक्खन
  9. 8-10लहसुन की कलियां
  10. 8-10लहसुन की कलियां
  11. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  12. 1 चम्मचतेल
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  15. 2तेज पत्ते
  16. 1बड़ी इलायची
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. 1 चम्मच गरम मसाला
  19. 1/4 चम्मचहल्दी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में बटर डालकर गर्म करें, इसमें कुछ बूंदें तेल की मिला ली जिससे बटर जले नहीं।

  2. 2

    प्याज के मोटे मोटे टुकड़े काटकर कढ़ाई में डाल दें। प्याज सीखने पर इसमें अदरक और लहसुन भी डाल दें

  3. 3

    अब इसमें सूखी लाल मिर्ची टमाटर और काजू डाल दें। एक कप पानी डालकर नमक और हल्दी डाल दें। एक उबाल आने पर गैस बंद कर दें

  4. 4

    अब इस मिश्रण को ठंडा होने पर मिक्सर में बारीक पेस्ट बना लें।

  5. 5

    अब उसी कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालें इसमें तेजपत्ता और बड़ी इलायची तड़का है।

  6. 6

    आप मिश्रण का पेस्ट इसमें डाल दें। इसी तेल छोड़ने तक मध्यम आंच पर पकाएं।

  7. 7

    अब इसमें एक कप पानी डालें। अन्य सभी मसाले और शिमला मिर्ची डाल दे। 2 से 5 मिनट ढककर पकाएं।

  8. 8

    शिमला मिर्ची पकने पर पानी डाल दें और कसूरी मेथी और गरम मसाला डाल दें। 2 मिनट तक पकने दें। अंत में क्रीम डाल डालें और अच्छी तरह मिला लें। किसी भी 2 मिनट तक पकाएं। पनीर बटर मसाला तैयार है। आप इसे रोटी या नाम के साथ खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Vinod Dhamechani
पर

कमैंट्स

Similar Recipes