भिन्डी (bhindi recipe in Hindi)

Mansi Arora
Mansi Arora @mansiarora

#cs

शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामभिन्डी
  2. 2 (100 ग्राम)टमाटर
  3. 2-3 छोटी चम्मचहरा धनिया - (बारीक कटा हुआ)
  4. 2-3 छोटी चम्मचतेल
  5. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  6. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  7. ½ छोटी चम्मचअदरक पेस्ट - (यदि आप चाहें)
  8. 2हरी मिर्च
  9. 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक
  10. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचसौंफ पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    भिन्डी को 2 बार अच्छे तरीके से धोकर, छलनी में रख दीजिये, सारा पानी हटाकर, पानी सूखने तक सूखा दीजिये. एक भिन्डी को उठाइये, आगे और पीछे के डंठल काट कर निकाल दीजिये, भिन्डी को आधा-पोना इंच के साइज में काट लीजिये.

  2. 2

    टमाटर को भी धोकर, सुखाकर, छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए.

  3. 3

    पैन में तेल डालकर गरम कीजिये, गरम तेल में जीरा, हींग, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, अदरक का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर मसाले को थोडा़ सा भून लीजिए.

  4. 4

    भुने मसालों में कटे हुए टमाटर, भिन्डी, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर सभी चिजों को अच्छे से मिलाते हुए मिक्स कीजिए. अब सब्जी को ढककर के 5 मिनिट धीमी आंच पर पकने दीजिए इसके बाद चैक कीजिए.

  5. 5

    सब्जी को चला कर के फिर से 5 मिनिट पकने दीजिए और चैक कीजिए. सब्जी में अगर टमाटर का जूस दिख रहा हो तो उसे तेज आग पर 1-2 मिनिट पका लीजिये.. सब्जी बनकर तैयार है, सौंफ पाउडर और हरा धनिया डालकर मिला दीजिए. गैस बंद कर दीजिए और सब्जी को प्याले में निकाल लीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mansi Arora
Mansi Arora @mansiarora
पर

कमैंट्स

Similar Recipes