पोड़ी /गन पाउडर (podi/gun powder)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#Ec
आज मैंने पोदी पाउडर बनाया है जिसे आप डोसा इडली में दाल सकती हैं.. मसाला घर पर बनाने से आपको बाहर के अस्वास्थ्यकर पैकिंग मसाले का उपयोग नहीं करना पड़ेगा..

पोड़ी /गन पाउडर (podi/gun powder)

#Ec
आज मैंने पोदी पाउडर बनाया है जिसे आप डोसा इडली में दाल सकती हैं.. मसाला घर पर बनाने से आपको बाहर के अस्वास्थ्यकर पैकिंग मसाले का उपयोग नहीं करना पड़ेगा..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
  1. 1/2 कपतिल
  2. 1/2 कपउड़द दाल
  3. 1/4 कपचना दाल
  4. 2टीस्पून सरसों(राई)
  5. 1टीस्पून लाल कश्मीरी मिर्ची पाउडर
  6. 8-10साबुत लाल मिर्च
  7. 1/4 कपदालिया
  8. 5-6इमली के टुकड़े
  9. 8-10कड़ी पत्ते
  10. 1 टी स्पूनहींग
  11. नमक स्वादनुसार
  12. तेल आवश्यक अनुसार

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पेन में तिल डालकर गैस पर रोस्ट करने रखे। फिर डिश में निकल ले।तिल चटकने लगे।फिर डिश में निकाल ले।अब डिश में निकल ले।

  2. 2

    अब 1टी स्पून तेल डालें।अब उड़द दाल डालकर ब्राउन लाइट होने तक रोस्ट करे।अब 1टी स्पून तेल डालकर चना दाल डाले।लाइट ब्राउन होने तक रोस्ट करे ।

  3. 3

    अब 1 टी स्पून तेल डालें।अब साबुत लाल मिर्च डालकर रोस्ट करे।फिर कड़ी पाते दाल दे।दालिया दाल दे।रोस्ट कर ले।

  4. 4

    अब सभी को ठंडा होने दे अब मिक्सर जार में डालकर पीस ले।थोड़ा दरदरा रखें।

  5. 5

    अब कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, नमक,हींग डालकर अच्छी तरह से मिला ले।

  6. 6

    अब पोड़ी /गन पाउडर बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes