गोभी आलू मटर की सूखी सब्जी(gobhi aloo matar ki sukhi sabzi recipe in hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1मध्यम आकार की फूलगोभी
  2. 3आलू मध्यम आकर के
  3. 3/4 कपताजा मटर
  4. 3 बड़े चम्मचतेल
  5. 1 छोटा चम्मचजीरा साबुत
  6. 1/ 2 छोटा चम्मच मेथी दाना
  7. 5कली लहसुन
  8. 1 इंचअदरक
  9. 1प्याज मध्यम आकार के
  10. 2टमाटर छोटे आकार के
  11. 4हरी मिर्च
  12. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. 1 छोटा चम्मचधनिया पावडर
  15. 1 छोटा चम्मचनमक
  16. 2 बड़े चम्मचहरी धनिया पत्ती बारीक़ कटी हुई

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सामग्री एकत्रित कर ले, गोभी काट कर गरम पानी मे धो ले, आलू छिल कर मोटे टूकड़ो में काट कर धो ले,मटर छिल ले,प्याज बारीक़ काट ले,हरी मिर्च धोकर बारीक़ काट ले,टमाटर धोकर काट ले,,अदरक लहसुन छिल कर कूट ले

  2. 2

    गैस चालू कर एक कढ़ाई में तेल गर्म करे गर्म होने पर जीरा डालें जब ये फूटने लगे तो मेथी दाना डाले और एक मिनट भून लें अब हरी मिर्च,प्याज डाल दें |

  3. 3

    प्याज भुनने पर कुटी हुई अदरक और लहसुन डाले और भुने|

  4. 4

    अब फूलगोभी के फूल, आलू और मटर डाले और बीच बीच मे हिलाते हुए भून लें अब हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डाल दे और अच्छी तरह मिलाये ढक कर 5 से 7 मिनट पका लें बीच बीच में चम्मच चलाते रहे ||..

  5. 5

    जिससे कि तली पर जले नही जिससे गोभी और आलू नरम हो जाये तब तक पकाएं..|

  6. 6

    अब गोभी आलू मटर पक जाने पर टमाटर डाल कर 5 मिनट ढक कर पका ले, मिला ले धनिया डालकर गैस बंद कर दे तैयार है गोभी आलू मटर की सूखी सब्जी|

  7. 7

    गोभी आलू मटर की सूखी सब्जी तैयार है गरमा गरम परोसें धनिया पत्ती से गार्निश करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesDry Cauliflower, Potato, and Pea Sabzi