मटर पनीर (matar paneer recipe in Hindi)

kashvi
kashvi @kashvi300
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 150 ग्रामपनीर
  2. 100 ग्राममटर
  3. 2प्याज (काट ले)
  4. 2टमाटर(काट ले)
  5. 2हरा मिर्च
  6. 4 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  7. 50 ग्रामतेल
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 2 चम्मचगरम मसाला
  13. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ता
  14. स्वादानुसार, नमक

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गैस पे पैन रखे और उसमे तेल डाल दे, गरम हो जाने पे उसमे प्याज़ को डाल दे और इसे भुने थोड़ा सा भुनाने की बाद उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दे और उसे मध्यम आंच पे भुने फिर उसमे टमाटर, प्याज और थोड़ा सा नमक डालकर उसे थोड़ी देर फ्राई करेऔर ये लगभग फ्राई हो गयी है इसे हम ठंढा होने के लिए छोड़ दे ठंढा होने के बाद उसे मिक्सर में डाल कर उसे पिस कर पेस्ट बना ले

  2. 2

    अब फिर से गैस पे कढ़ाई या पैन रखे और उसमे थोड़ा सा तेल और जीरा डालेजीरे का रंग जब भूरा हो जाये तो धीमा आंच करके उसमे मिर्च पाउडर डाले और तुरंत ही टमाटर और प्याज़ का पेस्ट उसमे डाल दे फिर उसमे धनिया पाउडर और हल्दी डाले और मध्यम आंच पे तब तक भुने जब तक उसमेसे तेल न छोड़ने लगे। करीब करीब मैंने इसे 5-7 मिनट तक इसे भुना है और आप देख सकते है इसमे से अब तेल छोड़ना स्टार्ट हो गया होगा।

  3. 3

    फिर उसमे पनीर और मटर को डाल दे और उसे भी थोड़ी देर भुने फिर उसमे पानी डाल दे अगर आपको ग्रेवी वाला सब्जी खानी है तो उसमे थोड़ा ज्यादा पानी डालकर मिला दे फिर उसे 10 मिनट के लिए ढककर पकाये फिर उसमे गरम मसाला और धनिया पत्ता डाल दे और हमारी मटर पनीर बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kashvi
kashvi @kashvi300
पर

Similar Recipes