मोमोज (momos recipe in Hindi)

Aryan3
Aryan3 @Aryan3

#FF

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 1 कटोरीआटा
  2. 2 चम्मचतेल
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  5. 3-4हरी मिर्च
  6. 4प्याज
  7. 1 छोटापत्ता गोभी
  8. 4-5गाजर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पत्ता गोभी गाजर और प्याज़ को कस लें और उसमें नमक लगाकर छोड़ दें

  2. 2

    एक बर्तन में आटा छाने और उसमें तेल और नमक डालें और आटा गूंथ लें आटा ना ज्यादा नरम हो ना ज्यादा टाइट

  3. 3

    थोड़ी देर बाद कद्दूकस की हुई सब्जी को निचोड़ दें और उसमें नमक मिर्च धनिया पाउडर और हरी मिर्च मिला दे

  4. 4

    अब आटे की छोटी लोई बनाएं और पूरी की तरह बेल ले अब इस पर सब्जियां भरकर मोमोज बना ले

  5. 5

    सभी मोमोज को छलनी पर तेल लगा कर उस पर रख दे और उस सटीम वाले बर्तन में 15 मिनट के लिए छोड़ दे 15 मिनट बाद निकाल कर देखें मोमोज तैयार हैं इन्हें सॉस के साथ सर्व करें या फ्राई करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aryan3
Aryan3 @Aryan3
पर

Similar Recipes